About Us
Mahamaya Polytechnic for information Technology, Aligarh
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा एससीएसपी योजनान्तर्गत जनपद अलीगढ़ में स्थापित महामाया पॉलिटेक्निक फॉर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ,जनपद में एक मात्र राजकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक संस्थान है | इसका संचालन शैक्षिक सत्र 2016-17 से प्रारम्भ हुआ | यह संस्था प्राविधिक शिक्षा परिषद् उ०प्र० लखनऊ से संबद्ध एवं इसमें संचालित डिप्लोमा स्तरीय त्रिवर्षीय तीन पाठयक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजी० एवं इलेक्ट्रीकल इंजी० अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से अनुमोदित है | 5 एकड़ क्षेत्रफल के इस संस्था परिषर में छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा हेतु एक पुरुष छात्रावास एवं एक महिला छात्रावास की उपलब्धता के साथ-साथ इंडोर व आउटडोर खेल कूद की सुबिधा भी उपलब्ध है | यह संस्था अलीगढ़ पुराने बस स्टेंड /रेलवे स्टेशन से दूर लगभग 9 किमी० अलीगढ़ –मथुरा रोड पर आसना पुलिस चौकी से 500 मी० आगे अहमदपुर गाँव के निकट स्थित है |